एचपी ने नए Omen और Victus सीरीज के लैपटॉप भारत में किए लॉन्च

एचपी ने नए Omen और Victus सीरीज के लैपटॉप भारत में लॉन्च कर दिए हैं। कंपनी ने अपने नए गेमिंग फोकस्ड परफॉर्मेंस लैपटॉप को लेटेस्ट 13th जनरेशन के इंटेल कोर चिप और आरटीएक्स 4070 जीपीयू के साथ पेश किया है। नए लॉन्च किए गए HP लैपटॉप में से एक OMEN ट्रांसेंड 16 है, जिसे दमदार परफॉर्मेंस और कूलिंग अपग्रेड के साथ कंपनी का सबसे हल्का और पतला गेमिंग लैपटॉप कहा जा रहा है। इसके अलावा, कंपनी ने हाइपरएक्स 27-इंच क्यूएचडी गेमिंग मॉनिटर के साथ विक्टस 16 गेमिंग नोटबुक भी पेश किया गया है।

आइए भारत में लॉन्च हुए नए एचपी ओमेन और विक्टस सीरीज के लैपटॉप की कीमत, स्पेसिफिकेशन और फीचर्स पर एक नजर डालते हैं…

HP Omen Transcend 16, शुरुआती कीमत: 1,59,999 रुपये एचपी ओमेन ट्रांसेंड 16, जैसा कि नाम से पता चलता है, इसमें 16 इंच का डिस्प्ले है। इसमें WQXGA (2560×1600) रिजॉल्यूशन वाला एक मिनी-एलईडी पैनल है। यह लैपटॉप भारत में एचपी का सबसे हल्का और पतला गेमिंग लैपटॉप है। कंपनी ने बताया कि ओमेन ट्रांसेंड 16 का वजन 2.1 किलोग्राम से कम है और इसकी मोटाई 19.9 मिमी है। ओमेन ट्रांसेंड 16 मैग्नीशियम फ्रेम का उपयोग करने वाला पहला और एकमात्र ओमेन लैपटॉप है। इसमें एनवीडिया के आरटीएक्स 4070 जीपीयू के साथ 13th जनरेशन का इंटेल कोर i9-13900HX प्रोसेसर है। लैपटॉप में लंबे गेमिंग सेशन के लिए 97Whr बैटरी है। ओमेन ट्रांसेंड 16 लैपटॉप 1,59,999 रुपये की शुरुआती कीमत पर उपलब्ध है।

HP Omen 16, शुरुआती कीमत: 1,04,999 रुपये ओमेन 16 को सीपीयू, जीपीयू और डिस्प्ले स्पीड में अपग्रेड मिला है। इसके 16 इंच के डिस्प्ले में 240 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट सपोर्ट और 3ms रिस्पॉन्स टाइम के साथ QHD रिजॉल्यूशन है। इसमें एनवीडिया आरटीएक्स 4050 जीपीयू के साथ 13th जनरेशन का इंटेल कोर आई7 प्रोसेसर है। यह 32GB तक रैम और बेहतर हीट मैनेजमेंट के लिए एक नए डिजाइन किए गए एयरफ्लो सिस्टम के साथ आता है। ओमेन 16 की भारत में शुरुआती कीमत 1,04,999 रुपये है।

HP Victus 16, शुरुआती कीमत: 59,999 रुपये जो लोग वैल्यू फॉर मनी गेमिंग एक्सपीरियंस चाहते हैं, उनके लिए नया विक्टस 16 एक बढ़िया ऑप्शन है। इस बजट गेमिंग लैपटॉप में एनवीडिया आरटीएक्स 4060 जीपीयू के साथ 13th जनरेशन का इंटेल कोर आई7 प्रोसेसर है। ओमेन डायनेमिक पावर के साथ, यूजर स्कूलवर्क, एंटरटेनमेंट और कंटेंट क्रिएशन जैसे कामों के साथ गेमिंग का मजा ले सकते हैं। लैपटॉप में एचपी के ओमेन टेम्पेस्ट कूलिंग सॉल्यूशन के साथ-साथ तापमान को मैनेज करने के लिए आईआर थर्मोपाइल सेंसर भी है। विक्टस 16 की भारत में शुरुआती कीमत 59,999 रुपये है।

HP Victus 16, शुरुआती कीमत: 59,999 रुपये जो लोग वैल्यू फॉर मनी गेमिंग एक्सपीरियंस चाहते हैं, उनके लिए नया विक्टस 16 एक बढ़िया ऑप्शन है। इस बजट गेमिंग लैपटॉप में एनवीडिया आरटीएक्स 4060 जीपीयू के साथ 13th जनरेशन का इंटेल कोर आई7 प्रोसेसर है। ओमेन डायनेमिक पावर के साथ, यूजर स्कूलवर्क, एंटरटेनमेंट और कंटेंट क्रिएशन जैसे कामों के साथ गेमिंग का मजा ले सकते हैं। लैपटॉप में एचपी के ओमेन टेम्पेस्ट कूलिंग सॉल्यूशन के साथ-साथ तापमान को मैनेज करने के लिए आईआर थर्मोपाइल सेंसर भी है। विक्टस 16 की भारत में शुरुआती कीमत 59,999 रुपये है।

HP HyperX 27-inch QHD Gaming Monitor शुरुआती कीमत: 30,990 रुपये नया हाइपरएक्स 27-इंच क्यूएचडी गेमिंग मॉनिटर खासतौर से गेमर्स के लिए गेमिंग, मूवी और वीडियो का मजा लेने के लिए बनाया गया है। यह एक हाई कस्टमाइजेबल मॉनिटर सेटअप के साथ आता है, जो गेमर्स को झुकाव और ऊंचाई को एडजस्ट करने की सुविधा देता है और डेस्क स्पेस को बेहतर ढंग से ऑप्टिमाइज करने के लिए इसमें एक एर्गोनोमिक माउंटेड आर्म है। इसका 27 इंच का मॉनिटर एक बेहतर और एडवांस्ड गेमिंग एक्सपीरियंस के लिए 165 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट और 1 एमएस रिस्पॉन्स टाइम प्रदान करता है। इसमें QHD रिजॉल्यूशन भी है और यह VESA डिस्प्ले HDR 400-सर्टिफाइड है। हाइपरएक्स 227-इंच गेमिंग मॉनिटर भारत में 30,990 रुपये की शुरुआती कीमत पर उपलब्ध है।

एचपी ने अपना हाइपरएक्स क्लाउड II कोर वायरलेस गेमिंग हेडसेट भी पेश किया, जिसकी कीमत 9,190 रुपये है।

English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com