केरल TIT 2021 के लिए आवेदन का आज अंतिम अवसर, डायरेक्ट लिंक से करें अप्लाई

केरल टीईटी 2021 परीक्षा के लिए आवेदन करने की आज मतलब 23 मई 2021 को अंतिम दिनांक है। ऐसे में जो भी कैंडिडेट्स अब तक केरल टीईटी 2021 परीक्षा के लिए अप्लाई नहीं कर सके हैं, वो आधिकारिक पोर्टल ktet.kerala.gov.in पर विजिट कर आवेदन फॉर्म भर सकते हैं। केरल परीक्षा भवन ने टीईटी परीक्षा के आवेदन की अंतिम दिनांक 23 मई 2021 तय की है। इसके पहले केरल टीईटी 2021 के लिए आवेदन की अंतिम दिनांक 06 मई थी। कोरोनो के बढ़ते मामलों को देखते हुए तारीखें आगे बढ़ा दी गई। साथ ही शुल्क जमा करने की अंतिम दिनांक 07 मई 2021 थी, जिसे बढ़ाकर बाद में 23 मई कर दिया गया था।
ऐसे करें अप्लाई:- इसमें अप्लाई करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक पोर्टल- ktet.kerala.gov.in पर विजिट करें। वेबसाइट पर New Registration के लिंक पर क्लिक करें। अब एक नया पेज ओपन हो जाएगा। इसमें अपना पंजीकरण करें। आवेदन फॉर्म भरने के लिए अपना अकाउंट रजिस्ट्रेशन नंबर की सहायता से लॉगइन करें। मांगे गए आवश्यक डॉक्यूमेंट अपलोड करें। अब आवेदन शुल्क जमा करें। आवेदन के पश्चात् भविष्य के लिए आवेदन फॉर्म का प्रिंट आउट निकाल लें। डायरेक्ट लिंक से आवेदन करने के लिए यहां क्लिक करेंआवेदन शुल्क:- जनरल व ओबीसी- 500 रुपए एससी, एसटी- 250 रुपए। (भुगतान नेट बैंकिंग, क्रेडिट/डेबिट कार्ड के जरिए किया जाना चाहिए)
English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com