गरुड़ एयरोस्पेस ने लॉन्च किया 85,000 रुपये वाला पर्सनल ड्रोन

भारतीय ड्रोन इंडस्ट्री में अपना नाम कमाने वाली कंपनी गरुड़ एयरोस्पेस ने हाल ही में अपने नए प्रोडक्ट ड्रोनी के लॉन्च किया है। इस प्रोडक्ट की मदद से कंपनी ने फोटोग्राफी और सिनेमैटोग्राफी ड्रोन क्षेत्र में प्रवेश किया है। आपको बता दें कि इसका नाम महेंद्र सिंह धोनी के नाम पर रखा गया है। यूजर्स इसे अमेजन पर खरीद सकते हैं।

मानवरहित हवाई वाहन निर्माता गरुड़ एयरोस्पेस ने फोटोग्राफी के शौकीन लोगों के लिए निजी इस्तेमाल के लिए 85,000 रुपये की शुरुआती कीमत पर ड्रोनी लॉन्च किया है। कंपनी की प्रेस रिलीज में बताया कि ‘ड्रोनी’ का वजन लगभग 249 ग्राम है और यह पूरी तरह चार्ज होने पर 60 मिनट तक उड़ान भर सकता है।

क्रिकेटर धोनी पर रखा गया नाम

फोल्डेबल, पोर्टेबल ड्रोनी का नाम क्रिकेट लीजेंड और कंपनी के ब्रांड एंबेसडर महेंद्र सिंह धोनी के नाम पर रखा गया है।

ये निजी उपयोग वाला ड्रोन हाई क्वालिटी वाले 48MP कैमरे  के साथ आता है, क्योंकि कंपनी फोटोग्राफी और सिनेमैटोग्राफी में हवाई शॉट्स का उपयोग करने की बढ़ती आम प्रवृत्ति को पूरा करना चाहती है। कंपनी ने कहा, ‘ड्रोनी’ इस सेगमेंट में आने वाला कंपनी का पहला ऐसा प्रोडक्ट है।

हवाई फोटोग्राफी के लिए गेम चेंजर

गरुड़ एयरोस्पेस के संस्थापक-सीईओ अग्निश्वर जयप्रकाश ने बताया कि ड्रोन को  उद्देश्यपूर्ण ढंग से सुविधा और गुणवत्ता के लिए डिजाइन किया गया है।

यह प्रोडक्ट हवाई फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी बाजार के लिए एक गेम-चेंजिंग है और हमें विश्वास है कि यह उपयोगकर्ताओं को रचनात्मक सीमाओं को आगे बढ़ाने के लिए सशक्त बनाएगा।

प्रेस रिलीज में यह भी बताया गया कि ड्रोनी अब ई-कॉमर्स पोर्टल अमेजन पर 78,999 रुपये की शुरुआती कीमत पर उपलब्ध है।

English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com