बसपा प्रमुख मायावती ने मंगलवार को ट्वीट कर निकाय चुनाव जीतने के लिए की अपील

बहुजन समाज पार्टी (बसपा) अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने राज्य की भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सरकार को अनुशासित व जिम्मेदार बनने को ‘बाध्य’ करने के लिए जनता से प्रदेश के नगरीय निकाय चुनाव में बसपा को जिताने की अपील की है। मायावती ने मंगलवार को किए गए सिलसिलेवार ट्वीट में कहा, “जनविरोधी पार्टी व सरकारों को सही सबक सिखाने का जनता के पास वोट का सर्वोत्तम लोकतांत्रिक अधिकार है, जिसका इस्तेमाल देश के लोग चुनाव में अक्सर करते हैं। उप्र निकाय चुनाव में भी वोट का सही इस्तेमाल करके बसपा को जिताएं तथा सरकार को अनुशासित व जिम्मेदार होने के लिए बाध्य करें।” उन्होंने कहा कि बढ़ती महंगाई, ग़रीबी, बेरोज़गारी व विचलित करती अन्य जन समस्याओं से मुक्ति पाने के लिए चुनाव में लोगों की भरपूर भागीदारी बहुत जरूरी है। अतः 11 मई को दूसरे चरण के उप्र निकाय चुनाव में लोगों से ज्यादा जोश एवं लगन के साथ वोट करने की अपील। प्रदेश में नगरीय निकाय चुनाव के दूसरे चरण के तहत आगामी 11 मई को प्रदेश के नौ मंडलों में मतदान होगा। बसपा ने इन चुनावों में अपने प्रत्याशी खड़े किए हैं।  
English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com