बेन स्‍टोक्‍स हुए एमएस धोनी के दीवाने, बोले- जब वो हमारी टीम में हो तो घर में मैच जैसा लगता है

आईपीएल 10 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के खिलाफ मैच जीतकर राइजिंग पुणे सुपरजाएंट ने खुद को टूर्नामेंट में जिंदा रखा है। पुणे की टीम ने तेज गेंदबाजों के प्रदर्शन के बूते 161 रन के लक्ष्‍य का सफलतापूर्वक बचाव किया और बेंगलोर को 27 रन से हरा दिया। बेन स्‍टोक्‍स को 18 रन देकर तीन विकेट लेने के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया। उन्‍होंने फील्डिंग में भी रंग दिखाए और बाउंड्री के पास शानदार बचाव कर टीम के लिए छह रन बचाए।

अभी-अभी: यूपी में होगी 1 लाख 51 हजार पुलिसकर्मियों की बम्पर भर्ती

उन्‍होंने मैच के बाद कहा कि गेंदबाजों ने रणनीति के अनुसार काम किया और इसका नतीजा टीम के पक्ष में रहा। बेन स्टोक्स ने कहा, ‘‘हमने बल्लेबाजी करते हुए विकेट को अनुमान लगाया और फिर बेहतर समझ के साथ गेंदबाजी करने के लिये आये। हमने गेंदबाजी में रणनीति पर पूरी तरह से अमल किया। हमारा स्कोर बहुत अच्छा नहीं था लेकिन हमने बेहतरीन गेंदबाजी की।’’

बेंगलुरु में दर्शकों से मिल रहे समर्थन पर उन्‍होंने कहा, ”धोनी के हमारी टीम में होने पर जहां भी हम जाते हैं तो वहां पर घर में खेलने जैसा ही महसूस होता है। यहां (बेंगलुरु) में आकर खेलना स्‍पेशल है। यहां का माहौल काफी शोरशराबे वाला होता है।” वहीं पुणे के कप्तान स्टीवन स्मिथ ने कहा कि गेंदबाजी में बदलाव करना कारगर साबित हुआ।

उन्होंने कहा, ‘‘गेंदबाजी में बदलाव करना सही रहा। आज सभी ने अच्छा प्रदर्शन किया और जीत हासिल करना अच्छा रहा। हमारे पास कुछ बहुत अच्छे खिलाड़ी है। उम्मीद है कि यहां से हमारी जीत की लय कायम रहेगी। हमें अच्छी शुरूआत मिली थी लेकिन बीच के ओवरों में हमने विकेट गंवाये। मनोज तिवारी ने आखिर में अच्छी पारी खेली। इस विकेट पर 160 बराबरी का स्कोर था। विकेट धीमा था और इसमें असमान उछाल थी।’’

पिछले चार मैचों में तीसरी हार से निराश रायल चैलेंजर्स बेंगलूर के कप्तान विराट कोहली ने राइजिंग पुणे सुपरजाइंट के खिलाफ अपनी टीम के प्रदर्शन पर निराशा व्यक्त करते हुए कहा कि इस तरह के खेल में उनकी टीम जीत की हकदार नहीं है। कोहली ने अपनी टीम की हार के बाद कहा, ‘‘जीत का फार्मूला पाना बहुत जरूरी है। अगर हम इस तरह से खेलते हैं तो फिर जीत के हकदार नहीं है। पिछले मैच में हमने कड़ी चुनौती दी लेकिन आज हमने अपनी आंखों के सामने अपने हाथ से मैच जाने दिया।’’

English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com