भारत समेत दुनियाभर में रिफर्बिस्ड फ्लैगशिप स्मार्टफोन की डिमांड तेजी से बढ़ी, Apple और Samsung सबसे आगे

फ्लैगशिप स्मार्टफोन की चाहत सभी रखते हैं। लेकिन बजट कम होने की वजह से लोग फ्लैगशिप ग्रेड स्मार्टफोन नहीं खरीद पाते हैं। ऐसे में रिफर्बिस्ड फ्लैगशिप स्मार्टफोन की डिमांड में इजाफा दर्ज किया जा रहा है। रिपोर्ट की मानें, तो रिफर्बिस्ड स्मार्टफोन मार्केट में पिछले साल के मुकाबले 15 फीसदी का इजाफा दर्ज किया गया है। पुराने स्मार्टफोन की सबसे ज्यादा खरीदने वाले देशों में लैटिन अमेरिका और भारत का नाम शामिल हैं। इन दोनों देश में जिन पुराने स्मार्टफोन की सबसे ज्यादा डिमांड होती है, उसमें Apple और Samsung ब्रांड का नाम सामने आता है।

ऐपल और सैमसंग ब्रांड पर सबसे ज्यादा भरोसा 

ग्लोबल स्मार्टफोन ट्रैकर काउंटरप्वाइंट रिसर्च रिपोर्ट के मुताबिक ग्लोबली फ्लैगशिप रिफर्बिस्ड स्मार्टफोन की डिमांड ज्यादा होती है। इसमें Apple और सैमसंग ब्रांड के स्मार्टफोन पर ग्राहक ज्यादा भरोसा करते हैं। सीनियर एनालिस्ट Glen Cardaza के मुताबिक ट्रेड-इन प्री-ओन्ड स्मार्टफोन का सबसे फास्ट ग्रोइंग सोर्स है। जिसके वॉल्यूम में पिछले साल के मुकाबले 10 फीसदी की ग्रोथ दर्ज की गई है। उन्होंने बताया कि डेवलपिंग मार्केट जैसे चीन, भारत और लैटिन अमेरिका में आने वाले दिनों में रिफर्बिस्ड स्मार्टफोन की सबसे ज्यादा डिमांड आ सकती है। इन तीनों मार्केट में अनआर्गेनाइज्ड बिजनेस और बड़े पैमाने पर ग्रामीण जनता मौजूद है। ऐसे में रिफर्बिस्ड स्मार्टफोन की डिमांड बन रह सकती है।

कोविड-19 के बाद रिफर्बिस्ड स्मार्टफोन स्मार्टफोन मार्केट ने पकड़ी रफ्तार

लैटिन अमेरिका में रिफर्बिस्ड स्मार्टफोन की सबसे ज्यादा 29 फीसदी ग्रोथ रेट रही है। जबकि भारत में रिफर्बिस्ड स्मार्टफोन मार्केट में 25 फीसदी की ग्रोथ रेट रही है। यह उस वक्त है जबक कोविड -19 की वजह से साल 2020 में सप्लाई प्रभावित रही थी। हालांकि साल 2021 में मार्केट ने दोबारा से ग्रोथ दर्ज की है।

English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com