महाराष्ट्र में 3.27 लाख तक पंहुची संक्रमितों की संख्या, सामने आए 8,369 नए केस

महाराष्ट्र में बीते 24 घंटों में कोरोना संक्रमण के 8,369 नए मामले सामने आये और 246 लोगों की मौत दर्ज की गयी। पुणे जिले में बीते 24 घंटों में कोरोना के 205 नए मामले सामने आये हैं। डॉ भगवान पवार, जिला स्वास्थ्य अधिकारी, पुणे के अनुसार जिले में कुल पॉजिटिव मरीजों की संख्‍या 56,621 तक पहुंच चुकी है और अब  तक 1,442 संक्रमितों की मौत हो चुकी है।

स्वास्थ्य विभाग के अनुसार राज्‍य में कुल संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 3,27,031 तक पहुंच चुका है, जिनमें से 1,82,217 मरीज इलाज के बाद स्‍वस्‍थ हो घर जा चुके हैं जबकि 1,32,236 मरीज सक्रिय हैं जिनका विभिन्‍न कोविड-19 अस्‍पतालों में इलाज चल रहा है।

राजधानी मुंबई में मंगलवार को कोरोना संकमण के 995 नए मामले सामने आये, 62 लोगों की मौत दर्ज की गयी और 905 मरीजों को इलाज के बाद अस्‍पताल से घर भेज दिया गया। बृहन्मुंबई नगर निगम (BMC) के अनुसार मुंबई में कुल संक्रमित मरीजों की संख्‍या 1,03,262 तक पहुंच चुकी है, 23,893 मरीज सक्रिय हैं। इस महामारी के कारण अब तक यहां कुल 5,814 मरीजों की मौत हो चुकी है।

सोमवार को राज्‍य में कोरोना संक्रमण के 8240 नए मामले सामने आये थे और 176 लोगों की मौत हुई थी। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार राज्‍य में सोमवार तक कुल 1,31,334 मामले सक्रिय थी जबकि 1,75,029 लोग स्‍वस्‍थ होने के बाद अस्‍पताल से घर जा चुके थे। वहीं मुंबई में कोरोना संक्रमण के 1043 नए मामले सामने आये थे और 41 संक्रमितों की मौत दर्ज की गयी थी। 965 कोरोना मरीजों को स्‍वस्‍थ होने के बाद अस्‍पताल से घर भेज दिया गया था। बृहन्मुंबई नगर निगम के अनुसार सोमवार तक मुंबई में कुल संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 1,02,267 तक पहुंच चुका थी। 23865 मरीज सक्रिय थे और 5752 मरीजों की इस संक्रमण के कारण मौत हो चुकी थी।

पुणे जिले में सोमवार को कोरोना के 2601 नए मरीजों की पुष्टि की गयी और 44 संक्रमितों की मौत दर्ज की गयी। पुणे स्वास्थ्य विभाग के अनुसार जिले में कुल संक्रमित मरीजों का आंकड़ा अब बढ़कर 54,013 तक पहुंच चुका है, इस जिले में अब तक कुल  1387 लोगों की इस महामारी के कारण मौत हो चुकी है।

English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com