मोहाली के पास बलौंगी में देर रात क्लोरीन गैस लीक होने से, करीब 50 लोगों की हालत हुई खराब

शहर के पास बलौंगी गांव में देर रात गैस लीक होने से अफरा-तफरी मच गई। गैस के कारण 50 से अधिक लोगों की हालत बिगड़ गई। उनको अस्‍पताल ले जाया गया। बलौंगी के पास स्थित पुलिस स्टेशन के साथ लगते वाटर वर्कस (ट्यूबवेल) के पानी को शुद्ध व साफ करने  के लिए सप्लाई में मिलाई जाने वाली क्लोरीन गैस लीक होने से एकाएक अफरा-तफरी मच गई।

रविवार देर रात एकाएक गैस लीक होने से आसपास रहने वाले लोग भी इसकी चपेट में आ गए। पुलिस से मिली जानकारी अनुसार क्लोरिन गैस लीक होने की सूचना सुबह से मिल रही थी लेकिन समय रहते फायर ब्रिगेड को बुलाया गया था। देर रात गैस लीक सिलेंडर को उठाकर ठीक सामने वाले दहशरा ग्राउंड के खुले मैदान में गड्ढा खोद कर दबा दिया गया था।

अचानक रात को घरों में सप्लाई होने वाले पानी को पीने के बाद लोगों की सांस घुंटने लगी और देखते ही देखते अचानक 40-50 लोग उसकी चपेट में आ गए। उन्हेंं तुरंत सिविल अस्पताल पहुंचाया गया। उपचार के बाद उन्हें छुट्टी दे दी गई। बताया जा रहा है कि सूचना मिलने के बाद एसडीएम जगदीप सिंह सहगल भी मौके पर पहुंचे थे। मामले की जांच की जा रही है।

वहीं प्रशासन ने कहा है कि मामला अंडर कंट्रोल है। 10 किलो सिलेंडर लीक हुई थी, जिसे काबू कर लिया गया है। वहीं जीएमसीएच-32 से भी मैडिकल टीम को बुला लिया गया है। 15 लोगों को डिस्चार्ज कर दिया गया है। अधिकारियों ने कहा कि अभी तक हालात काबू में है लेकिन एनडीआरएफ टीम को भी मामले संबंधि सूचित कर दिया गया है।

English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com