मौसम विभाग ने जुलाई के लिए देहरादून, नैनीताल सहित 6 जिलों में जारी की बारिश की चेतावनी

उत्तर प्रदेश, दिल्ली सहित उत्तर भारत के ज्यादातर राज्यों में गर्मी बढ़ने के साथ ही पर्यटकों ने पहाड़ों की तरफ रुख करना शुरू कर दिया है. उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश जैसे हिल स्टेशनों पर बड़ी तादाद में पर्यटक पहुंच रहे हैं. कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर धीमी पड़ने के साथ अनलॉक शुरू होते ही नैनीताल, सोलन और मनाली भी सैलानियों से गुलजार हैं.
किन्तु आने वाले दिनों में पर्यटकों को कुछ समस्या का सामना भी करना पड़ सकता है. दरअसल, मौसम विभाग ने 7, 8, 9 और 10 जुलाई के लिए देहरादून, नैनीताल सहित 6 जिलों में बारिश की चेतावनी जारी की है. मौसम विभाग की तरफ से राज्य के पौड़ी, टिहरी, देहरादून, पिथौरागढ़, बागेश्वर और नैनीताल जिलों में बारिश का अनुमान जताया गया है. मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार, 7 जुलाई को पिथौरागढ़, बागेश्वर और नैनीताल में भारी वर्षा हो सकती है. जबकि 8 जुलाई को इन तीनों जिलों के साथ ही देहरादून, टिहरी और पौड़ी में भी भारी वर्षा के साथ बिजली गिरने का भी अनुमान है. बता दें कि पहाड़ी इलाकों में मूसलाधार बारिश के बाद भूस्खलन की घटनाएं सामने आती हैं. ऐसे में मौसम विभाग ने सैलानियों को सतर्क रहने के लिए चेतावनी जारी की है.
English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com