रसगुल्ले के चलते टूट गयी एक युवती की शादी, बारात वापस लौटी, पढि़ए क्या हुआ!

उन्नाव: आप ने दहेज व अन्य कई वजहों से शादी टूटने की बात तो सूनी होगी पर क्या कभी आपने सुना है कि रसगुल्ले की वजह से किसी युवती की शादी टूट गयी। जी हां सुनने में बड़ा अजीब है पर सच है। उन्नाव के कर्मापुर गांव की रहने वाली एक युवती की शादी महज रसगुल्ले के चलते टूट गयी।


हुआ यूं कि उन्नाव के खुंटहा गांव के रहने वाले एक युवक की शादी कर्मापुर गांव की एक युवती से तय हुई थी। शादी के दिन बारात पक्ष लड़की के यहां पहुंचा इसके बाद लड़की के पिता ने शादी के आगे कार्यक्रम के पहले बारातियों को खाना खाने का आग्रह किया। बारातियों के खाने की व्यवस्था अलग से पंडाल में की गई थी। शानदार व्यवस्था देख सभी बाराती खुश थे। तभी अचानक दुल्हन और दूल्हे के चचेरे भाई के बीच बहस शुरू हो गई।
खाने की प्लेट पर लड़के पक्ष के इस व्यक्ति ने एक के बजाय दो रसगुल्ले रख लिए थे जबकि दुल्हन पक्ष के जिस रिश्तेदार को मिठाई के स्टॉल की जिम्मेदारी दी गई थी उसे शायद बोला गया था कि हर बाराती को एक ही रसगुल्ला देना है। जब व्यक्ति ने दो रसगुल्ले रख लिए तो उस रिश्तेदार ने लड़के पक्ष के व्यक्ति को टोक दिया। इस पर दोनों के बीच बहस शुरू हो गई और थोड़े ही देर में दूसरे बाराती भी वहां पहुंच गई और झगड़ा शुरू हो गया।
थोड़ी ही देर बाद वहां का नजारा ही कुछ और हो गया दोनों पक्षों में विवाद हो गया। दुल्हन के पिता ने सभी बारातियों को समझान की कोशिश की पर कोई भी मानने के लिए तैयार नहीं था। इतना ही नहीं मनोज और उसके साथियों ने दुल्हन के पिता के साथ धक्का मुक्की कर डाली। इसी बीच किसी ने पुलिस को खबर कर दी जिसने मौके पर पहुंच कर मामले को शांत कराना चाहा। इसके बाद गांव के पंचायत बुलाया गया जहां उन्होंने भी दोनों पक्षों को समझाने की कोशिश की पर बाराती बिना दुल्हन के ही वापस लौट गई।

English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com