धोनी नहीं खेलना चाहते सीएसके के लिए आईपीएल, बताई वजह

धोनी के रिटायरमेंट को इस साल अगस्त में एक साल पूरा हो चुका है। इस बात के पूरा होने को लेकर और आईपीएल में खेलने व आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप में धोनी की मेंटरशिप को लेकर सोशल मीडिया पर वे हर वक्त चर्चा में छाए रहते हैं। हालांकि अब एक और खबर सामने आ रही है कि आईपीएल 2022 में धोनी सीएसके की ओर से खेलना नहीं चाहते हैं। बता दें कि अगले साल यानी की 2022 में मेगा ऑक्शन होगा। तो चलिए जानते हैं कि धोनी का आखिर सीएसके से खेलने का मन क्यों हट रहा है।

क्या अगले साल सीएसके से नहीं खेलेंगे धोनी

आईपीएल 2022 में मेगा ऑक्शन होने वाला है और इस ऑक्शन में कुछ खिलाड़ियों के अलावा बाकी सभी ऑक्शन में उतरने वाले हैं। ऐसे में रिपोर्ट्स की मानें तो धोनी ने ऐसा कहा है कि सीएसके की टीम उन पर पैसे न बर्बाद करे। बता दें कि सीएसके यानी की चेन्नई सुपरकिंग्स के मालिक का नाम एन श्रीनिवासन है। मालूम हो कि इस साल सीएसके ने ही आईपीएल का खिताब अपने नाम किया है। वहीं खास बात ये रही कि सीएसके ने अब चार खिताब जीते हैं और चारों ही धोनी की कप्तानी में टीम को मिले हैं।

ये भी पढ़ें- वर्ल्ड कप में ये 3 खिलाड़ी होते, तो नहीं कटती ‘विराट’ भारत की नाक

ये भी पढ़ें- ये महिला क्रिकेटर पुरुष टीम को नचाएगी इशारों पर, उन्हें सिखाएगी खेलना

इस वजह से टीम को छोड़ सकते हैं धोनी

बता दें कि धोनी के टीम को छोड़ने के मन बनाने पर सीएसके के मालिक ने अपना बयान दिया है। मालिक श्रीनिवासन ने कहा है, ‘धोनी बिना किसी के पाले में गए अपने बयान देते हैं। वे नहीं चाहते हैं कि टीम उन पर अधिक पैसे लगाए। दरअसल वे नहीं चाहते कि टीम उनके रिटेन में पैसे खर्च करे। मैं चाहता हूं कि धोनी अगले सीजन में भी हमारी टीम में बतौर कैप्टन ही खेलें। मैं टीम के निर्णय पर भरोसा करता हूं और प्रभावित भी होता हूं।’ वहीं खास बात ये भी है कि अगले आईपीएल में में 8 नहीं बल्कि 10 टीमें मैदान पर उतरेंगी। वहीं अगले साल 60 नहीं बल्कि 74 मुकाबले खेले जाएंगे। मुकाबले बढ़ने और दो नई टीमों के जुड़ने से खिताब पर दावेदारी तगड़ी हो जाएगी। ऐसे में सीएसके नहीं चाहेगी कि धोनी टीम को छोड़ कर कहीं और जाएं।

ऋषभ वर्मा

English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com