EPFO आपके खाते में डाल सकता है 8.5% ब्याज, इन चार तरीकों से जान सकते हैं अपना PF बैलेंस

कर्मचारी भविष्‍य निधि संगठन (EPFO) अपने 6 करोड़ से अधिक सब्‍सक्राइर्ब्‍स के खाते में 31 दिसंबर से पहले वित्‍त वर्ष 2019-20 के लिए एकमुश्‍त 8.5 प्रतिशत ब्‍याज का भुगतान कर सकता है। न्यूज एजेंसी पीटीआई ने सूत्रों के हवाले से कहा कि श्रम मंत्रालय ने अब वित्‍त मंत्रालय को एक प्रस्‍ताव भेजकर वित्‍त वर्ष 2019-20 के लिए देय ब्‍याज की रकम को 8.5 प्रतिशत की दर से एकबार में ही ईपीएफ खाते में डालने का सुझाव दिया है। मंत्रालय की ओर से यह प्रस्‍ताव इसी महीने की शुरुआत में भेजा गया है।

अगर आपको अपना PF बैलेंस जानना है तो इन चार तरीकों से बैलेंस चेक कर सकते हैं, जानिए

उमंग ऐप के जरिए ईपीएफ बैलेंस चेक करें: उमंग ऐप के साथ कर्मचारी बिना किसी परेशानी के अपने स्मार्टफोन से ईपीएफ बैलेंस चेक कर सकते हैं। ऐप का उपयोग करके आप ईपीएफ पासबुक, दावे या अन्य जानकारी ट्रैक कर सकते हैं।

स्टेप 1 अपने मोबाइल पर उमंग ऐप डाउनलोड और इंस्टॉल करें

स्टेप 2 ऐप लॉन्च करें और ‘ईपीएफओ’ पर टैप करें

स्टेप 3 अब ‘एम्प्लॉई सेंट्रिक सर्विसेज’ विकल्प पर टैप करें

स्टेप 4 अपने ईपीएफ बैलेंस की जांच करने के लिए ‘पासबुक देखें’ पर टैप करें

स्टेप 5 अपना यूएएन नंबर दर्ज करें और एक ओटीपी जेनरेट होगा, जो आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर भेजा जाएगा

स्टेप 6 आवश्यक जगह पर ओटीपी दर्ज करें और ‘लॉगिन’ पर टैप करें

स्टेप 7 अपनी कंपनी के सदस्य आईडी का चयन करें और अपने ईपीएफ बैलेंस को चेक करें

EPFO पोर्टल के माध्यम से EPF बैलेंस चेक करें:

स्टेप 1 www.epfindia.gov.in प् जाएं और ड्रॉप-डाउन मेनू के अंतर्गत ‘हमारी सेवाएं’ पर क्लिक करें

स्टेप 2 अब ‘सेवा’ सेक्शन के तहत, ‘सदस्य पासबुक’ पर क्लिक करें।

स्टेप 3 आपको एक बार और एक अन्य पृष्ठ पर भेजा जाएगा, जहां आपको अपने यूएएन और पासवर्ड का उपयोग करके लॉग इन करना होगा

स्टेप 4 अपने ईपीएफ बैलेंस की जांच करने के लिए मौजूदा नियोक्ता की ‘सदस्य आईडी’ चुनें

SMS के जरिए ईपीएफ बैलेंस की जांच करें: अपने ईपीएफ खाते में खाते की शेष राशि की जांच करने के लिए आपको अपना यूएएन नंबर अपने आधार, पैन कार्ड या अपने बैंक खाते से लिंक करना होगा। EPFOHO UAN ENG टाइप करें और इसे 7738299899 पर भेजें। अंतिम तीन अक्षर ‘ENG’ पसंदीदा भाषा है, यदि आप किसी अन्य भाषा में संदेश प्राप्त करना चाहते हैं, तो अपनी पसंद की भाषा के पहले 3 अक्षर लिखें।

मिस्ड कॉल के जरिए ईपीएफ बैलेंस चेक करें: यह सेवा केवल तभी उपलब्ध है जब आप यूएएन पोर्टल पर रजिस्टर्ड हैं और आपका यूएएन नंबर आधार, पैन या बैंक खाते से जुड़ा हुआ है। मोबाइल नंबर से 011-22901406 पर मिस्ड कॉल दें जो आपके ईपीएफ खाते से जुड़ा हुआ है। मिस्ड कॉल देने के बाद आपको अपने मौजूदा ईपीएफ खाते की डिटेल आपके मोबाइल नंबर पर एसएमएस के जरिए मिल जाएगा।

 

English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com