IGNFA के दीक्षांत समारोह में शिरकत करेंगे राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी

देहरादून। देहरादून के जिलाधिकारी रविनाथ रमन ने बताया कि आगामी पांच और छह मई को राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी इंदिरा गांधी नेशनल फारेस्ट एकेडमी के दीक्षांत समारोह में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करने देहरादून पहुंचेंगे। राष्ट्रपति के आगमन का मिनट-टू-मिनट कार्यक्रम मिलने के बाद जिला प्रशासन आशियाना को सजाने के साथ ही अन्य तैयारियों में जुट गया है।

अभी-अभी: सरकारी बच्चों की ड्रेस देखकर आगबबूला हुए CM योगी

राष्ट्रपति सुबह 9.30 बजे दिल्ली से होंगे रवाना

मिली जानकारी के अनुसार, राजपुर रोड स्थित आशियाना में रात गुजारने के बाद अगले दिन दोपहर 12 बजे वह वापस दिल्ली लौट जाएंगे। जिलाधिकारी ने बताया कि वह पांच मई को सुबह 9.30 बजे पर राष्ट्रपति भवन, नई दिल्ली से रवाना होकर 11.40 बजे जौलीग्रांट एयरपोर्ट पहुंचेंगे। यहां से एयरफोर्स के हेलीकॉप्टर से 12.10 बजे जीटीसी हेलीपैड पहुंचेंगे।

इसके बाद सड़क मार्ग से 12.30 बजे पर इंदिरा गांधी नेशनल फारेस्ट एकेडमी पहुंचेंगे। आईजीएनएफए के दीक्षांत समारोह में एक घंटे यानी 1.30 बजे तक रुकने के बाद राजपुर रोड स्थित आशियाना पहुंचेंगे और यहीं रात्रि विश्राम करेंगे। छह मई को दोपहर 12 बजे वह आशियाना से जीटीसी हेलीपैड और उसके बाद जौलीग्रांट एयरपोर्ट पहुंचेंगे और यहां से 12.55 बजे दिल्ली के लिए उड़ान भरेंगे।

English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com