LPG सिलेंडर बुक करने पर मिल सकता है 900 रुपए का Cashback, Paytm लाया खास ऑफर

LPG सिलेंडर 1 जुलाई से महंगा हो गया है। दिल्ली में LPG सिलेंडर का दाम 834.50 रुपये हो गया है। जबकि इस साल जनवरी में LPG सिलेंडर का दाम 694 रुपये था। इसके बाद बार-बार बढ़ोतरी से LPG सिलेंडर का प्राइस 834.50 रुपये हो गया है। हालांकि Paytm का ऑफर अपनाते हैं तो 900 रुपए का Cashback मिल सकता है। यही नहीं Paytm एक ऐसा फीचर भी लाया है जिसके जरिए यूजर बुकिंग के कई घंटे बाद भी दूसरे प्‍लेटफॉर्म से पेमेंट कर सकते हैं।

कंपनी की रिलीज के मुताबिक LPG cylinder booking के फर्स्‍ट टाइम यूजर को 3 सिलेंडर बुक करने पर 900 रुपए वापस मिल सकते हैं। यह Cashback ऑफर है। उन्‍हें Paytm First Points भी मिलेंगे। इन प्‍वाइंट्स का इस्‍तेमाल Wallet balance को Redeem करने में हो सकेगा।

ऐसे करें Paytm Par Gas Booking

Paytm ऐप नहीं है तो सबसे पहले इसको Playstore से डाउनलोड कर Account बना लें।

Paytm में Show more पर क्लिक करना होगा।

Recharge और Pay Bill पर Click करें।

Book a cylinder पर क्लिक करें।

अपने गैस प्रोवाइडर को चुनें, जिसमें भारत गैस, HPCL, Indane दिया होगा।

अब अपना मोबाइल नंबर या LPG Id भरें।

इसके बाद आपको पेमेंट करना होगा। इसके बाद स्‍क्रैच कार्ड आ जाएगा।

Cashback के लिए शर्त

Cashback लेने के लिए आपको Recharge And Pay Bills के ऑप्शन पर Click कर Book a Cylider पर क्लिक करना होगा। अब यहां आपको गैस सिलेंडर से जुड़ी तमाम जानकारियां भरनी होंगी। बुकिंग के 24 घंटे के भीतर आपको कैशबैक का स्क्रैच कार्ड मिल जाएगा। इस स्क्रैच कार्ड को 7 दिन के भीतर इस्तेमाल करना होगा। अगर आप उस समय स्क्रैच कार्ड को नहीं खोल पाते हैं तो Cashback and Offers Section में जाकर इसे खोल सकते हैं।

Promo code

अगर आप पहली बार Paytm ऐप से गैस सिलेंडर बुक कर रहे हैं तो LPG Booking का Promocode अपने आप ही अप्लाई हो जाएगा और फिर रिवार्ड भी मिलेगा। बता दें कि LPG कमर्शियल सिलेंडर के रेट 1 जून 2021 को बदल गए। इनमें 122 रुपए प्रति सिलेंडर की कटौती हुई है। हालांकि बिना सब्सिडी वाले घरेलू LPG सिलेंडर के दाम में कोई बदलाव नहीं किया गया है। इस फैसले से जनता ने राहत की सांस ली है। यह कटौती आज से प्रभावी हो गई है। अब 19 Kilo Ka Cylinder 1473.50 रुपए में मिलेगा। जबकि पहले इसकी कीमत 1595.50 रुपए थी।

English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com