टेक्नोलॉजी

स्मार्टफोन में इंस्टॉल है ये एंड्रॉयड ऐप्स तो इन्हें आज ही डिलीट कर दें

साल 2018 की शुरुआत में गूगल ने कहा था कि साल 2017 के दौरान 7,00,000 ऐप्स प्ले स्टोर से हटा दिए गए। इसके बाद इस साल सिमेंटैक, ESETऔर चेक प्वाइंट जैसी सिक्योरिटी फर्म्स के रिसर्चर्स ने गूगल प्ले स्टोर में मौजूद कुछ हिडन मालवेयर एप्स के बारे में चेतावनी दी थी। इनमें से कई यूटीलिटी ऐप्स के तौर पर तो कई सिक्योरिटी ऐप्स के तौर पर दिखाई जा रही हैं। यूजर्स को झांसा देने के लिए हैकर्स उनकी डिवाइस में इन ऐप्स के आइकन्स को होम स्क्रीन से रीमूव कर देते हैं। यहां हम आपको कुछ खतरनाक एंड्रॉयड ऐप्स के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्हें गूगल प्ले स्टोर पर रिसर्चर्स ने ढूंढा है। यह ऐप्स अगर आपने डाउनलोड की हैं तो जल्द ही इन्हें डिलीट कर दें। यह आपका फोन का डाटा चुरा सकती हैं। जानें इन ऐप्स के नाम: इनमें Virus Cleaner Antivirus 2017 - Clean Virus Booster, Antivirus & Virus Cleaner (Applock, Cleaner), hAntivirus – Security, Antivirus 2018, Antivirus Clean, Security Antivirus 2018, Max Security - Antivirus&Booster &Cleaner, Antivirus Cleaner - Virus Scanner And Junk Remover, Antivirus Security Free, Antivirus Cleaner For Android & App Locker Pattern, Antivirus Security, Smadav antivirus for android 2018, Antivirus Free : Process Virus, TV Antivirus Free + Applock, Antivirus Virus Cleaner - Security Applock 2017, Super Security-Anti Virus, Phone Cleaner & Booster, Antivirus Free + Virus Cleaner + Security App, Antivirus Pro - Virus Cleaner - Boost Mobile free, Virus Clean Antivirus - Cpu Cooler & Ram Master, 360 Secure Antivirus, Antivirus Cleaner Booster, Antivirus Android 2018, Antivirus & Virus Remover 2018, Antivirus Free 2018, Kara Security Manager Antivirus, Security Antivirus 2018, Antivirus & Virus Cleaner & Security, Master Antivirus Booster App Lock, Virus Cleaner - Antivirus,Booster,Security&AppLock, Smart Security Antivirus & Applocker & Cleaner, Antivirus 2017 & Virus Removal, Energy Antivirus Cleaner, Antivirus Master-Applock Pro, AntiVirus Mobile Security for Android – Free, Aladdin and the ancient magic lamp, the morning and evening, Game Billiards, Game Girls और Piano game शामिल हैं।

साल 2018 की शुरुआत में गूगल ने कहा था कि साल 2017 के दौरान 7,00,000 ऐप्स प्ले स्टोर से हटा दिए गए। इसके बाद इस साल सिमेंटैक, ESETऔर चेक प्वाइंट जैसी सिक्योरिटी फर्म्स के रिसर्चर्स ने गूगल प्ले स्टोर में मौजूद कुछ हिडन मालवेयर एप्स के बारे में चेतावनी दी …

Read More »

सिम कार्ड खराब हो गया या खो गया, तो कुछ ही घंटों में चालू हो सकता है

लोगों के लिए वह स्थिति चिंताजनक होती है जब किसी कारण से सिम कार्ड खराब हो जाए या खो जाए। ज्यादातर यूजर्स नया सिम जल्दी चालू न हो पाने की वजह से परेशानी का सामना करते हैं। नया सिम कार्ड लेने में और उसे फिर से चालू होने में आधे घंटे से लेकर 4 दिन तक का समय लग सकता है। सिम रिप्लेसमेंट प्रोसेस सिम कार्ड खो जाने या फिर खराब होने की स्थिति में यूजर्स को सबसे पहले टेलिकॉम ऑपरेटर्स के ऑथराइज्ड सेंटर पर जाना होता है। फिर नया सिम लेने के लिए कुछ शुल्क अदा करनी होती है। कुछ कंपनियां सिम रिप्लेसमेंट के लिए 25 रुपये तक चार्ज करती हैं और कुछ नहीं भी करती हैं। नया सिम मिल जाने के बाद उसके वेरिफिकेशन से लेकर एक्टिवेशन तक में आधे घंटे से लेकर चार दिन तक का समय लग सकता है। सिम के लिए आधार कार्ड नहीं है अनिवार्य सुप्रीम कोर्ट के निर्देशानुसार, मोबाइल यूजर्स को नया सिम खरीदने या फिर सिम रिप्लेसमेंट के लिए आधार कार्ड देना जरूरी नहीं है। लेकिन अगर आपके मोबाइल नंबर से आपका आधार कार्ड लिंक है तो सिम कार्ड खो जाने या फिर खराब हो जाने के स्थिति में आपका नया सिम आधे घंटे से लेकर 4 घंटे के बीच में एक्टिवेट हो सकता है। जबकि, अगर आपका आधार कार्ड आपके मोबाइल नंबर से लिंक नहीं है तो आपको 4 दिन तक का इंतजार करना पड़ सकता है। आधार डाटा लीक के कई मामले आए हैं सामने पिछले कुछ दिनों में आधार डाटा लीक वाले कई मामले सामने आए हैं, जिसके बाद से यूजर्स आधार कार्ड की जानकारी टेलिकॉम कंपनियों से शेयर करने में हिचकिचाते हैं। कुछ दिन पहले ही हैदराबाद में एक व्यक्ति ने आधार डाटा लीक करके और फर्जी डॉक्युमेंट्स का इस्तेमाल करके 6,500 से ज्यादा फर्जी सिम कार्ड एक्टिवेट कर लिया था। आधार बेस्ड वेरिफिकेशन है आसान टेलिकॉम कंपनियों के मुताबिक, आधार बेस्ड ऑथेंटिकेशन बहुत ही आसान प्रक्रिया है, जिसके द्वारा डिजिटल वेरिफिकेशन आसानी से की जा सकती है। इस स्थिति में टेलिकॉम कंपनियां यूजर्स की आधार डिटेल्स वेरिफाई करने के बाद नया सिम चालू कर देती है। वहीं, अगर आपका मोबाइल नंबर आधार कार्ड से लिंक नहीं है तो आपको मोबाइल नंबर लेते समय दिए गये डॉक्युमेंट्स का फिजिकल कॉपी टेलिकॉम ऑपरेटर के ऑथराइज्ड स्टोर में जमा करना होता है। फिजिकल डॉक्युमेंट्स के वेरिफिकेशन में 4 घंटे से लेकर 4 दिन तक का समय लग सकता है। जिसकी वजह से आपका नंबर चालू होने में ज्यादा समय लगता है।

लोगों के लिए वह स्थिति चिंताजनक होती है जब किसी कारण से सिम कार्ड खराब हो जाए या खो जाए। ज्यादातर यूजर्स नया सिम जल्दी चालू न हो पाने की वजह से परेशानी का सामना करते हैं। नया सिम कार्ड लेने में और उसे फिर से चालू होने में आधे …

Read More »

9 अगस्त को Galaxy Note 9 के साथ टैब भी होगा लॉन्च

साउथ कोरियन टेक्नॉलॉजी दिग्गज सैमसंग 9 अगस्त को Unpacked इवेंट आयोजित कर रही है. इस दौरान Galaxy Note 9 लॉन्च किया जाएगा. लेकिन खबर ये है कि इसके अलावा भी कंपनी कुछ और भी प्रोडक्ट्स पेश कर सकती है. इनमें Galaxy Tab S4 और Galaxy Watch शामिल हैं. रिपोर्ट के मुताबिक सैमसंग एक Galaxy Tab 2A XL नाम के टैबलेट पर काम कर रही थी जिसे इसी दिन लॉन्च किया जा सकता है. यह टैब 10.5 इंच की डिस्प्ले के साथ आ सकता है जिसकी स्पेसिफिकेशन्स लीक हुई हैं. सैममोबाइल ने हाल ही में इसकी लीक्ड फोटो शेयर की थी और अब इसके मुख्य स्पेसिफिकेशन्स सामने आ रहे हैं. इसमें 10.5 इंच स्क्रीन के साथ 7,300mAh बैटरी होने की बात कही जा रही है. इसके अलावा इसमें क्वॉल्कॉम मिड रेंज प्रोसेसर Snapdragon 450 दिए जाने की उम्मीद है. इसकी इंटरनल मेमोरी 32GB होगी और 3GB रैम दिया जाएगा. इस टैबलेट में रियर और फ्रंट में 5 मेगापिक्सल का कैमरा होने की उम्मीद है. ‘ Galaxy Note 9 रिपोर्ट के मुताबिक Galaxy Note 9 में 4,000mAh की पावरफुल बैटरी होगी. इसके अलावा इस स्मार्टफोन अंडर डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर भी दिया जा सकता है. इस बार एस पेन में भी काफी नए बदलाव की उम्मीद की जा रही है. डिस्प्ले में बेजल कम होंगे और इसमें क्वॉल्कॉम का फ्लैगशिप प्रोसेसर Snapdragon 845 दिया जाएगा. पिछली बार इसे दो मेमोरी वेरिएंट के साथ लॉन्च किया गया था. इस बार कंपनी 8GB रैम के साथ 256GB इंटरनल मेमोरी वेरिएंट को बेसिक बना सकती है.

साउथ कोरियन टेक्नॉलॉजी दिग्गज सैमसंग 9 अगस्त को Unpacked इवेंट आयोजित कर रही है. इस दौरान Galaxy Note 9 लॉन्च किया जाएगा. लेकिन खबर ये है कि इसके अलावा भी कंपनी कुछ और भी प्रोडक्ट्स पेश कर सकती है. इनमें Galaxy Tab S4 और Galaxy Watch शामिल हैं. रिपोर्ट के …

Read More »

LG ने लॉन्च किया iPhone X से भी महंगा स्मार्टफोन, जानिए क्या है खास

एलजी ने एक ऐसा स्मार्टफोन लॉन्च किया है जो iPhone X से भी महंगा है. यह कंपनी का प्रीमियम सिग्नेचर एडिशन स्मार्टफोन है जिसे पिछले साल भी कंपनी ने लॉन्च किया था. अब कंपनी ने Signature edition 2018 लॉन्च किया है जिसकी कीमत लगभग 1 लाख 23 हजार रुपये है. जबकि iPhone X के टॉप मॉडल की कीमत 1 लाख 2 हजार रुपये है. अब जानते हैं कि आखिर एलजी के इस स्मार्टफोन के इतने महंगे होने की वजह क्या है. क्या हैं इसके स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स. LG Signature Edition 2018 में क्वॉल्कॉम स्नैपड्रैगन 845 प्रोसेसर दिया गया है. इसकी डिस्प्ले 6 इंच की है जो क्वॉड एचडी है ओलेड पैनल का यूज किया गया है. ऐस्पेक्ट रेश्यो 18:9 का है. खास बात ये है कि इसे बनाने के लिए कंपनी प्रीमियम मेटेरियल यूज किया है. इसके बैक में Ziroconium ceramic दिया गया है जिसपर कस्टमर्स अपना नाम इनग्रेव करा सकते हैं. कंपनी ने कस्टमर्स के लिए यह ऑप्शन भी दिया है. मेमेरो की बात करें तो इसमें 6GB रैम है और इंटरनल मेमोरी 256GB की है और माइक्रो एसडी कार्ड के जरिए इसे बढ़ा कर 2TB तक किया जा सकता है. इसके रियर में दो कैमरे दिए गए हैं दोनों ही कैमरे 16 मेगापिक्सल के हैं. प्राइमपी कैमरे के तौर पर 71 डिग्री वाइड एंगल लेंस लगाया गया है जबकि सेकंडरी कैमरा 07 डिग्री सुपर वाइड एंगल लेस है. सेल्फी के लिए इसमें 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है. इस स्मार्टफओन की बैटरी 3,300mAh की है और इसमें फास्ट चार्जिंग के लिए क्वॉल्कॉम क्विक चार्जिंग 3.0 दिया गया है. इसके अलावा इस स्मार्टफोन में वायरलेस चार्जिंग का भी सपोर्ट मिलता है. कनेक्टिविटी के लिए इस स्मार्टफोन में USB Type C सहित 4G VoLTE जैसे स्टैंडर्ड फीचर्स मौजूद हैं जो किसी फ्लैगशिप स्मार्टफोन में होते हैं.

एलजी ने एक ऐसा स्मार्टफोन लॉन्च किया है जो iPhone X से भी महंगा है. यह कंपनी का प्रीमियम सिग्नेचर एडिशन स्मार्टफोन है जिसे पिछले साल भी कंपनी ने लॉन्च किया था. अब कंपनी ने Signature edition 2018 लॉन्च किया है जिसकी कीमत लगभग 1 लाख 23 हजार रुपये है. …

Read More »

Samsung से पहले Huawei अपने यूजर्स को देगा फोल्डेबल स्मार्टफोन

हुवावे पहली ऐसी कंपनी हो सकती है जो दुनिया का पहला फोल्डेबल स्मार्टफोन लॉन्च करे. Nikkei रिपोर्ट के अनुसार चीनी कंपनी सैमसंग को टक्कर देने के लिए हुवावे अगले साल तक मार्केट में फोल्डेबल स्मार्टफोन लॉन्च कर सकती है. रिपोर्ट में इस बात का भी खुलासा किया गया है कि हुवावे बेन्डेबल OLED पैनल का इस्तेमाल करेगी जिसे चीनी सप्लायर बीजिंग ओरियंटल इलेक्ट्रानिक्स BOE से लिया गया था. हुवावे की तरफ से ये स्मार्टफोन साल 2019 की शुरूआत तक आ सकते हैं. BEO 2018 के आईफोन के लिए OLED पैनल को सप्लाई कर रहा है. कई लोगों ने अभी तक इस कंपनी का नाम भी नहीं सुना होगा लेकिन फ्लेक्सिबल OLED पैनल को बनाने में ये कंपनी पूरी तरह से सक्षम है. हुवावे 20,000 से लेकर 30,000 यूनिट्स तक बना सकता है. हुवावे के एक अधिकारी ने कहा कि इस कदम को टेक्नॉलजी को एक और कदम उठाने के लिए लाया जा रहा है तो वहीं हम मीडिया कवरेज और लोगों को अपनी तरफ आकर्षित करना चाहते हैं. फोल्डेबल स्मार्टफोन के मामले में हुवावे अपने विरोधी कंपनी सैमसंग को पूरी तरह से टक्कर देना चाहता है. हालांकि तारीख को लेकर कंपनी ने अभी तक कोई ऐलान नहीं किया है. रिपोर्ट में स्मार्टफोन की कीमत और लॉन्च डेट के बारे में खुलासा नहीं हुआ है. हुवावे दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी है. साउथ कोरियन कंपनी सैमसंग भी फोल्डेबल स्मार्टफोन पर पूरी तरह से काम कर रहा है और गैलेक्सी 10 में इसका इस्तेमाल करने की योजना बना रहा है. सैमसंग अपना फोल्डेबल स्मार्टफोन साल 2019 में ही लॉन्च करेगा. फोन की कीमत 1,02,937 रूपये से लेकर 1,37,250 रुपये तक हो सकती है. फोन का डिस्प्ले 7.3 इंच का फ्लेक्सिबल OLED डिस्प्ले होगा जो फोल्ड होने के बाद 4.5 इंच का बन जाएगा.

हुवावे पहली ऐसी कंपनी हो सकती है जो दुनिया का पहला फोल्डेबल स्मार्टफोन लॉन्च करे. Nikkei रिपोर्ट के अनुसार चीनी कंपनी सैमसंग को टक्कर देने के लिए हुवावे अगले साल तक मार्केट में फोल्डेबल स्मार्टफोन लॉन्च कर सकती है. रिपोर्ट में इस बात का भी खुलासा किया गया है कि …

Read More »

Google Home अब आपके लिए बनाएगा दिन का टाइम टेबल

गूगल अपने स्मार्ट होम स्पीकर्स के टाइम टेबल वाले यानी की शेड्यूल रुटीन फीचर रोलआउट कर रहा है. इस फीचर की मदद से स्पीकर एक कमांड से कई सारे काम करने में सक्षम होगा. इस फीचर के बाद यूजर को छह रूटीन मिलेंगे जिसमें गुड मॉर्निंग, बेडटाइम, घर से जाना, घर आना, काम पर जाना जैसे रूटीन शामिल होंगे. इस फीचर में मैप्स को मैनेज करना, डायरेक्शन, पार्किंग, मौसम का हाम, कैलेंडर और इवेंट इंफॉर्मेशन जैसी चीजें शामिल होंगी. वहीं फीचर में इस बात का खुलासा किया गया है कि अगर स्पीकर को एक से ज्यादा लोग इस्तेमाल करते हैं तो उन्हें अपने गूगल अकाउंट को गूगल होम के साथ जोड़ना होगा. सर्च इंजन जाएंट ने अपने गूगल होम हेल्प पेज पर इस बात का जानकारी दी. गूगल के अनुसार '' रूटीन'' फीचर माय डे फीचर को रिप्लेस करेगा जिसमें यूजर्स गूगल होम को एक्सेस कर पाएंगे. बता दें कि फिलहाल ये फीचर अमेरिका में ही मौजूद है.

गूगल अपने स्मार्ट होम स्पीकर्स के टाइम टेबल वाले यानी की शेड्यूल रुटीन फीचर रोलआउट कर रहा है. इस फीचर की मदद से स्पीकर एक कमांड से कई सारे काम करने में सक्षम होगा. इस फीचर के बाद यूजर को छह रूटीन मिलेंगे जिसमें गुड मॉर्निंग, बेडटाइम, घर से जाना, …

Read More »

Idea का नया 295 रुपये वाले प्लान पेश, मिलेगा कॉल-डेटा-SMS

Idea ने एक नया प्रीपेड प्लान पेश किया है, जिसकी कीमत 295 रुपये है. इस प्लान का मुकाबला एयरटेल के 299 रुपये वाले प्रीपेड प्लान से रहेगा. आइडिया अपने इस प्लान में वॉयस कॉल, SMS और डेटा तीनों के फायदे दे रही है. इस 295 रुपये वाले इस प्लान की वैलिडिटी 42 दिनों की है. एयरटेल की बात करें तो कंपनी अपने 299 रुपये वाले प्रीपेड प्लान में केवल वॉयस कॉल के फायदे ही ग्राहकों को देती है. हालांकि आइडिया के प्लान में कॉलिंग को लेकर कुछ बाध्यता जरूर तय की गई है. वहीं एयरटेल के प्लान में कॉलिंग को लेकर कोई लिमिट तय नहीं है. आइडिया के 295 रुपये वाले प्लान की बात करें तो इसमें ग्राहकों को प्रतिदिन 100SMS, 42 दिनों के लिए 5GB 2G/3G/4G डेटा और फ्री वॉयस कॉल दिया जाएगा. कॉलिंग के लिए आइडिया के इस प्लान में आउटगोइंग कॉल के लिए प्रतिदिन 250 मिनट (लोकल+STD+नेशनल रोमिंग) की सीमा तय की गई है. इसके बाद ग्राहकों को 1p/sec की दर से भुगतान करना होगा. इसी तरह प्रति हफ्ते के लिए ये सीमा 1000 मिनट की है. साथ ही आपको बता दें इस प्लान में पूरी वैलिडिटी के दौरान 5GB डेटा मिलेगा. इसके बाद ग्राहकों को 4p/10KB की दर से चार्ज किया जाएगा. एयरटेल के पास मौजूद 299 रुपये वाले प्रीपेड प्लान की बात करें तो इसमें कंपनी बिना किसी FUP के अनलिमिटेड कॉलिंग के फायदे ग्राहकों को देती है. इस प्लान की वैलिडिटी 45 दिनों की है. साथ ही आपको बता दें आइडिया ने हाल ही में 595 रुपये वाला एक नया प्लान पेश किया था. इस प्रीपेड प्लान की बात करें तो इसमें अनलिमिटेड वॉयस कॉल (लोकल, नेशनल और रोमिंग) दिया जाएगा. हालांकि कॉलिंग में प्रतिदिन 250 मिनट और प्रति हफ्ते 1000 मिनट की बाध्यता जरूर रहेगी. सीमा लांघने पर कंपनी 1p/sec की दर से वसूली करेगी. साथ ही ग्राहक एक हफ्ते में केवल 100 अलग-अलग नंबरों पर ही फोन कर पाएंगे. इसके अलावा फ्री रोमिंग के फायदे भी आइडिया नेटवर्क पर ही मिलेंगे. इस प्लान में मिलने वाले डेटा की बात करें तो इसमें पूरी अवधि के दौरान 10GB डेटा दिया जाएगा. इसके बाद 4p/10KB की दर से ग्राहकों को भुगतान करना होगा. साथ ही इस प्लान में प्रतिदिन 100SMS ग्राहकों को मिलेगा. ग्राहक अपने नंबर के लिए इस प्लान की उपलब्धता को कंपनी की वेबसाइट पर जाकर चेक कर सकते हैं.

Idea ने एक नया प्रीपेड प्लान पेश किया है, जिसकी कीमत 295 रुपये है. इस प्लान का मुकाबला एयरटेल के 299 रुपये वाले प्रीपेड प्लान से रहेगा. आइडिया अपने इस प्लान में वॉयस कॉल, SMS और डेटा तीनों के फायदे दे रही है. इस 295 रुपये वाले इस प्लान की …

Read More »

भारत में लांच होने वाला है मोटो जी6 प्लस

मोबाइल निर्माता कंपनी मोटोरोला जल्द ही भारत में एक और स्मार्टफोन पेश करने की तैयारी में है. जल्द ही भारत में कंपनी अपना Moto G6 Plus स्मार्टफोन लॉन्च करेगी. करीब तीन महीने पहले ब्राज़ील में लॉन्च किए मोटो जी6 प्लस को अब भारत लाने की तैयारी हो रही है. आईडिया-वोडाफोन को मिली विलय की मंजूरी अभी कुछ दिन पहले ही मोटोरोला ने मोटो ई5 और ई5 प्लस को लॉन्च किया है. अब कंपनी ने मोटो जी6 प्लस का टीजर जारी करना शुरू कर दिया है. मोटो जी6 प्लस के फीचर्स की बात करें तो इसमें 5.93 इंच की फुल एचडी प्लस डिस्प्ले मिलेगी जिसमें बेजल बहुत ही कम होगा. इसके अलावा फोन में स्टॉक एंड्रॉयड ओरियो 8.0, स्नैपड्रैगन 630 प्रोसेसर 4GB रैम और 64GB स्टोरेज है जिसे 128 जीबी तक बढ़या जा सकेगा. कैमरा सेटअप कि बात करे तो इसमें एक कैमरा 12 मेगापिक्सल का और दूसरा 5 मेगापिक्सल का है. वहीं फ्रंट कैमरा 8 मेगापिक्सल का है. कैमरे के साथ आपको बोकेह इफेक्ट मिलेगा. बता दें कि मोटो जी6 प्लस को करीब 24,350 रुपये की कीमत में ग्लोबली लॉन्च किया गया था. लेकिन अभी भारत में फोन की कीमत के बारे में कोई जानकारी नहीं मिल पाई है. मोटो जी6 के 3 जीबी रैम व 32 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 13,999 रुपये व 4 जीबी रैम/64 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 15,999 रुपये बताई जा रही है.

मोबाइल निर्माता कंपनी मोटोरोला जल्द ही भारत में एक और स्मार्टफोन पेश करने की तैयारी में है. जल्द ही भारत में कंपनी अपना Moto G6 Plus स्मार्टफोन लॉन्च करेगी. करीब तीन महीने पहले ब्राज़ील में लॉन्च किए मोटो जी6 प्लस को अब भारत लाने की तैयारी हो रही है.  अभी …

Read More »

यह टायर सुनाता है गाने

दुनिया की पांचवीं सबसे बड़ी टायर निर्माता "Pirelli" कम्पनी ने रेसिंग के शौकीनों के लिए एक ऐसे कार टायर की शेप वाले ब्लूटूथ स्पीकर को बनाया गया है जिसकी कीमत जानकर आप हैरान रह जाएंगे. इस ब्लूटूथ स्पीकर की कीमत भारतीय मुद्रा के अनुसार लगभग 1 लाख 92 हजार रुपए रखी गई है. इस ब्लूटूथ स्पीकर का नाम P Zero Sound रखा गया है. आईडिया-वोडाफोन को मिली विलय की मंजूरी इस ब्लूटूथ स्पीकर में अनेक ऐसे फीचर्स दिए गए हैं. जो अन्य ब्लूटूथ स्पीकर्स में देखा नहीं गया होगा. P Zero Sound नामक इस ब्लूटूथ स्पीकर को Pirelli ने इटली में ही स्थित रेसिंग मोटर साइकिल्स के थीम पर आधारित स्पीकर सिस्टम बनाने वाली कम्पनी iXoot से बनवाया गया है. इसमें कई ऐसे फीचर्स डाले गए हैं जिन्हें अब तक किसी अन्य ब्लूटूथ स्पीकर्स में देखा नहीं गया होगा. बिना टच के ही चलेगा ये मोबाइल इस ब्लूटुथ स्पीकर में 100mm साइज का मिड साइका वूफर भी लगा है जो बेहतरीन बेस देता है. ब्लूटूथ स्पीकर का साइज 12.9-इंच का है और इसका वजन 9.56 किलोग्राम है. इसमें 100 वॉट का एम्पलीफायर लगा है और ब्लूटुथ 4.0 की मदद से इसे स्मार्टफोन व टैबलेट के साथ वायरलैसली कनैक्ट कर उपयोग में लाया जा सकता है. इसके डिजाइन को फार्मूला वन कार के रेसिंग व्हील जैसे तैयार किया गया है.

दुनिया की पांचवीं सबसे बड़ी टायर निर्माता “Pirelli” कम्पनी ने  रेसिंग के शौकीनों के लिए एक ऐसे कार टायर की शेप वाले ब्लूटूथ स्पीकर को बनाया गया है जिसकी कीमत जानकर आप हैरान रह जाएंगे.  इस ब्लूटूथ स्पीकर की कीमत भारतीय मुद्रा के अनुसार लगभग 1 लाख 92 हजार रुपए …

Read More »

प्योरसाइट का वैक्यूम रोबो रूम्बा 671 भारत में लांच

आप भी अपने घर के फर्श की सफाई कर - कर के परेशान हो चुके है और उससे छुटकारा पाना चाहते ही तो यह ख़बर आप के लिए ही है. आपके लिए एक ऐसा वैक्यूम क्लीनर बाजार में आ गया है जो अपने-आप आपके के धूल और कचरे को साफ कर देगा. भारत में आईरोबोट उत्पादों के आधिकारिक वितरक प्योरसाइट सिस्टम्स प्रा. लि. ने अपना एक नया प्रोडक्ट लांच कर दिया है . Twitter की नई पॉलिसी, अब झूठी ख़बरों को नहीं मिलेगी हवा भारत में रोबो वैक्यूम क्लीनर रूम्बा 671 को लॉन्च कर दिया है. आपको बता दें कि रूम्बा 671 एक उच्च परफॉर्मेंस वाला और वाई-फाई से जुड़ा रोबोटिक डिवाइस है जो आपके पूरे घर के उन हिस्सों की भी सफाई आसानी से कर देगा.जहां तक आप नहीं पहुंच पाते हैं. इस डिवाइस में होम बेस चार्जिंग स्टेशन भी दिया गया है. रूम्बा 671 की कीमत 37,900 रुपए है, हालांकि इसकी लॉन्चिंग कीमत 29,900 रुपये रखी गई है. रूम्बा 671 को अमेजॉन, आईरोबो इंडिया की वेबसाइट, और आईरोबोट के ऑफलाइन रिटेल आउटलेट्स से खरीदा जा सकता है. यह डिवाइस एक डिस्क जैसी आकार वाला वैक्यूम क्लीनिंग रोबोट है. इसकी ऊंचाई 9.2 सेमी है. इसमें ऑप्टिकल सेंसर भी है जो कि रोबोट को किसी चीज से टकराने से बचा लेता है

 आप भी अपने घर के फर्श की सफाई कर – कर के परेशान हो चुके है और उससे छुटकारा पाना चाहते ही तो यह ख़बर आप के लिए ही है. आपके लिए एक ऐसा वैक्यूम क्लीनर बाजार में आ गया है जो अपने-आप आपके के धूल और कचरे को साफ …

Read More »
English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com