टेक्नोलॉजी

मोटोरोला ने लॉन्च किए E5 और E5 प्लस, जानिए कीमत और फीचर्स

मोटोरोला ने अपने स्मराट्फोन की E सीरीज के दो नए स्मार्टफोन भारत में लॉन्च कर दिए हैं। हालांकि, कंपनी ने यह काफी पहले बाजार में उतार दिए थे लेकिन भारत में अब जाकर लॉन्च हुए हैं। कंपनी ने भारत में E5 और E5 प्लस स्मार्टफोन लॉन्च किए हैं। इनमें से E5 प्लस खास आकर्षण का केंद्र बन रहा है। फोन की खासियत इसका एचडी प्लस डिस्प्ले और 5000 mAh की बड़ी बैटरी है। मोटो E5 प्लस को इससे पहले ब्राजील में कुछ महीनों पहले मोटो E5 और मोटो G6 सीरीज के साथ पेश किया गया था। मोटो E5 प्लस के साथ कंपनी ने डिजाइन के ऊपर ध्यान दिया है ताकि फोन इंडस्ट्री में चल रहे ट्रेंड के अनुसार ऑउटडेटेड ना लगे। मोटो E5 प्लस की भारत में कीमत: मोटोरोला ने भारत में E5 प्लस को 11,999 रुपये की कीमत में उतारा है। फोन 3GB रैम /32GB स्टोरेज वैरिएंट में ब्लैक और गोल्ड कलर में आएगा। वहीं, मोटो E5 2GB रैम/16GB स्टोरेज में 9,999 रुपये में आता है। मोटो E5 प्लस अमेजन एक्सक्लूसिव फोन है। मोटो E5 प्लस पर मिल रहे ऑफर्स: मोटो E5 प्लस को SBI बैंक कार्ड से खरीदने पर 800 रुपये का फ्लैट डिस्काउंट मिल रहा है। इसी के साथ 9 महीने तक की नो कॉस्ट EMI, जियो उपभोक्ताओं के लिए 130GB अतिरिक्त डाटा और 1000 रुपये का एक्सचेंज ऑफर दिया जा रहा है। मोटो E5 प्लस स्पेसिफिकेशन्स: मोटो E5 प्लस एक एंट्री लेवल डिवाइस है। फोन 6 इंच एचडी प्लस आईपीएस LCD डिस्प्ले के साथ 18:9 आस्पेक्ट रेश्यो के साथ आता है। फोन के रियर पर फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। फोन एंड्रॉयड 8.0 ओरियो के साथ प्लास्टिक बॉडी डिजाइन के साथ पेश किया गया है। फोन में स्नैपड्रगन 430 प्रोसेसर के साथ एड्रेनो 505 GPU मौजूद है। फोन की स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से 128GB तक बढ़ाया जा सकता है। फोन को पावर देने का काम 5000 mAh की बैटरी करेगी। बैटरी को कंपनी की टर्बोचार्जिंग टेक्नोलॉजी, फास्ट चार्जिंग के लिए सपोर्ट करेगी। मोटो E5 प्लस में 12MP रियर कैमरा और 8MP फ्रंट कैमरा दिया गया है। कैमरा फीचर्स में सेल्फी फ्लैश, एम्बिएंट लाइट, एलईडी फ्लैश समेत कई फीचर्स दिए गए हैं। मोटो E5 की बात करें तो इस फोन में छोटी स्क्रीन और बैटरी दी गई है। इसमें 5.7 इंच मैक्स विजन डिस्प्ले के साथ एचडी प्लस 18:9 आस्पेक्ट रेश्यो दिया गया है। फोन में 4000 mAh की बैटरी दी गई है। क्वालकॉम स्नैपड्रगन 425 क्वाड-कोर प्रोसेसर के साथ 2GB रैम और 16GB स्टोरेज दी गई है। फोन में 13MP रियर कैमरा और 5MP फ्रंट कैमरा दिया गया है।

मोटोरोला ने अपने स्मराट्फोन की E सीरीज के दो नए स्मार्टफोन भारत में लॉन्च कर दिए हैं। हालांकि, कंपनी ने यह काफी पहले बाजार में उतार दिए थे लेकिन भारत में अब जाकर लॉन्च हुए हैं। कंपनी ने भारत में E5 और E5 प्लस स्मार्टफोन लॉन्च किए हैं। इनमें से …

Read More »

BSNL धमाका, अब इस प्लान में 60 दिनों के लिए रोज मिलेगा 6 GB डेटा

BSNL

सरकारी टेलीकॉम कंपनी BSNL के पास काफी सारे प्रीपेड प्लान्स हैं. 444 रुपये वाला प्लान इन्ही में से एक है. अब कंपनी ने 444 रुपये वाले अपने इस प्लान में प्रतिदिन 6GB डेटा देना शुरू किया है और इस प्लान की वैलिडिटी 60 दिनों की होगी. पहले इस प्लान में …

Read More »

REDMI NOTE 5 PRO की फ्लैश सेल आज

Redmi Note 5 Pro फोन को खरीदने का आज खास मौका है. कंपनी इस सेल को 4th Mi Anniversary के तहत आयोजित कर रही है. पहली बार साप्ताहिक सेल के तहत शाओमी ब्रांड का यह लोकप्रिय फोन उपलब्ध होगा. खास बात यह है कि आज फोन की सेल दो बार आयोजित होगी. पहली सेल दोपहर 12 बजे जबकि दूसरी सेल शाम 4 चार बजे आयोजित होगी. सेल Mi.com और फ्लिपकार्ट पर ओपन रहेगी. शाम चार बजे वाली सेल में ग्राहक के पास फोन को मात्र चार रूपये में खरीदने का अवसर रहेगा. हलाकि की शाम चार बजे वाली सेल जल्दी ही खत्म होने के आसार हैं. कंपनी ने Redmi Y1 की सेल को भी इस तरह के खास ऑफर में शुरू किया था. Redmi Y1 बहुत ही कम समय में आउट ऑफ स्टॉक हो गया था. सेल मंगलवार को आयोजित हुई थी. Redmi Note 5 Pro के 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 14,999 रुपये है. 6 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 16,999 रुपये है. फोन स्नैपड्रैगन 636 प्रोसेसर पर चलता है. ग्राफिक्स के लिए फोन में एड्रेनो 509 जीपीयू इंटिग्रेटेड दिया गया है.

Redmi Note 5 Pro फोन को खरीदने का आज खास मौका है. कंपनी इस सेल को 4th Mi Anniversary के तहत आयोजित कर रही है. पहली बार साप्ताहिक सेल के तहत शाओमी ब्रांड का यह लोकप्रिय फोन उपलब्ध होगा. खास बात यह है कि आज फोन की सेल दो बार …

Read More »

OPPO F7 की कीमत में 3000 हजार रुपए की कटौती

OPPO F7

ओप्पो ने अपने स्मार्टफोन F7 की कीमत में कटौती की है. फोन की कीमत में 3,000 रुपये तक की कमी की गई है. लॉन्च के समय फोन की कीमत 21,990 रुपये थी जो कि अब घटकर 19,990 रुपये पर पहुंच गई है. फोन को कम हुई कीमत के साथ अमेजन और फ्लिपकार्ट …

Read More »

सेंसर की मदद से बिना हाथ लगाए ही घूमता है यह उड़ने वाला छाता

जापान की एक आईटी कंपनी ने उड़ने वाला छाता विकसित किया है। इसकी खास बात यह है कि बारिश में व्यक्ति को इसे पकड़कर चलना नहीं होता है। सेंसर की मदद से यह खुद उस दिशा में चलने लगता है, जहां व्यक्ति जा रहा होता है। लिहाजा दोनों हाथों में सामान पकड़े होने की स्थिति में यह छाता काफी काम का हो सकता है। यह छाता ड्रोन की मदद से व्यक्ति के सर पर उड़ता रहता है। व्यक्ति किस दिशा में जा रहा है, इसका पता करने के लिए उसमें सेंसर लगा होता है। इस छाते का वजन पांच किलोग्राम है, जो फिलहाल 5 मिनट तक उड़ सकता है। टेलिकॉम टेक्नोलॉजी विकसित करने वाली कंपनी आशी पावर इस प्रोजेक्ट पर काफी समय से काम कर रही है। कंपनी का लक्ष्य 2020 में होने ओलिंपिक और पैरालिंपिक से पहले इस छाते को व्यावहारिक उपयोग में लाना है। कंपनी के 40 वर्षीय प्रेसिडेंट केंजी सुजुकी ने बताया कि इस तरह का छाता बनाने का प्लान उन्होंने तीन साल पहले बनाया था। उनका मानना था कि ऐसा छाता होना चाहिए कि दोनों हाथ व्यस्त होने के बावजूद भी उसका इस्तेमाल किया जा सके। सिविल एयरोनॉटिक्स के नियमों के अनुसार, ड्रोन को सार्वजनिक स्थानों पर मौजूद व्यक्ति या बिल्डिंग से करीब 30 मीटर की दूरी पर होना चाहिए। माना जा रहा है कि शुरुआत में इस उड़ने वाले छाते का इस्तेमाल निजी जगहों पर कर सकती है। पिछली गर्मियों में कंपनी ने इसके लिए ऐसे सिस्टम को बनाने पर काम शुरू किया था, जिससे वह यूजर को पहचान सके और उसमें लगे कैमरे व आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस की मदद से यूजर को फॉलो कर सके। केंजी सुजुकी के मुताबिक, इस प्रोटोटाइप में अभी दिक्कतें हैं। वजन ज्यादा होने के चलते यह देर तक उड़ नहीं पाता। अगर व्यक्ति धीरे नहीं चलता है, तो यह अपने आप उसके पीछे नहीं चल पाता है। सुजुकी ने कहा कि फिलहाल तो नियामक कानूनों की वजह इस छाते को बाजार में उतारने में कुछ परेशानियां हैं। मगर, हमें उम्मीद है कि एक दिन यह सड़कों पर यह छाता दिखना आम बात हो जाएगी।

जापान की एक आईटी कंपनी ने उड़ने वाला छाता विकसित किया है। इसकी खास बात यह है कि बारिश में व्यक्ति को इसे पकड़कर चलना नहीं होता है। सेंसर की मदद से यह खुद उस दिशा में चलने लगता है, जहां व्यक्ति जा रहा होता है। लिहाजा दोनों हाथों में …

Read More »

क्या WhatsApp के विज्ञापन से रुकेंगी फेक न्यूज, लगेगी अफवाहों पर रोक?

इंस्टैंट मैसेजिंग ऐप वॉट्सऐप फेक न्यूज और अफवाह फैलाने वाले मैसेज को लेकर सवालों के घेरे में है. फेसबुक की सहायक कंपनी वॉट्सऐप ने अब विज्ञापनों का सहारा लेना शुरू किया है. वॉट्सऐप की तरफ से ये विज्ञापन ऐसे समय में आ रहा है जब भारत में फर्जी वॉट्सऐप मैसेज फॉर्वर्ड करने की वजह से शख्स की जान चली गई. गलत जानकारी से बचने के लिए हिंदी और अंग्रेजी अखबार में फुल पेज विज्ञापन देकर बताया जा रहा है कि आप गलत जानकारी से कैसे बच सकते हैं. इस विज्ञापन में 10 प्वॉइंट दिए गए हैं और कंपनी का कहना है कि अगर आप इन सुझाव को मानेंगे तो WhatsApp पर प्राप्त होने वाले कॉन्टेंट सच हैं या नहीं यह पता लगा पाएंगे. इस विज्ञापन में सबसे पहले एक नय फीचर का ज़िक्र है जो इसी हफ्ते शुरू होगा. हमने आपको इस फीचर के बारे में पहले भी बताया था. दरअसल इस फीचर के तहत फॉर्वर्ड किए गए मैसेज पर एक लेबल होगा जिससे यूजर ये समझ पाएंगे कि ये मैसेज फॉर्वर्ड किया गया है. क्या विज्ञापन में दिए गए सुझाव से रूक सकता है फेक न्यूज? इस विज्ञापन में पहला प्वॉइंट छोड़कर कोई भी ऐसा सुझाव नहीं है जो नया है. इस तरह के सुझाव के बारे में पहले से ही जानते हैं. उदहारण के तौर पर यहां लिखा है कि ऐसी जानकारी जिसपर यकीन करना कठिन हो या फिर किसी मैसेज को ध्यान से पढ़ना. या ऐसे मैसेज जो थोड़े अलग लगते हैं. दिए गए ज्यादातर प्वॉइंट्स साधारण हैं और यह काफी बेसिक भी हैं. इन प्वॉइंट्स में ऐसा कुछ भी नहीं है जिससे ये सुनिश्चित हो सके कि वॉट्सऐप पर फेक न्यूज बंद हो जाएंगे. 10 प्वॉइंट्स जो वॉट्सऐप की तरफ से बताए गए हैं इससे फेक न्यूज पर ज्यादा असर नहीं पड़ने वाला. ऐसे इसलिए क्योंकि इसमें वॉट्सऐप की तरफ से कुछ भी ऐसे कदम का जिक्र नहीं है जिससे फेक न्यूज पर लगाम लग सके. विज्ञापन में सिर्फ ये कहा गया है कि सबकुछ आपको यानी यूजर्स को करना है. वॉट्सऐप इसके लिए कुछ नहीं करेगा. WhatsApp के फेक प्रोफाइल से बचने के लिए उपाए करना होगा प्रोपैगेंडा अकाउंट्स, फेक अकाउंट्स इस तरह के न सिर्फ फेसबुक पर हैं, बल्कि वॉट्सऐप पर हैं. एक शख्स अलग अलग नंबर लेकर वॉट्सऐप यूज करता है और इसके लिए मोबाइल कंपनियां भी जिम्मेदार हैं मोबाइल कंपनियां कैसे हैं जिम्मेदार कई चीनी कंपनियां वॉट्सऐप क्लोन या ऐप क्लोन का फीचर देती हैं. वॉट्सऐप के नियम के हिसाब से एक फोन में एक ऐप होगा जिसमें एक ही अकाउंट से लॉग इन कर सकेंगे. लेकिन मोबाइल कंपनियों ने इसका तोड़ निकाल लिया है और एक फोन में वॉट्सऐप ऐप क्लोन करके एक से ज्यादा नंबर के अकाउंट यूज करने का ऑप्शन मिल रहा है. इसका भी गलत इस्तेमाल होता दिख रहा है. वॉट्सऐप की लाचारी वॉट्सऐप एंड टू एंड एन्क्रिप्शन वाला मैसेजिंग प्लेटफॉर्म है. ऐसे में एक शख्स दूसरे से क्या बात कर रहा है मैसेज के कॉन्टेंट क्या हैं इस तरह की जानकारी सिक्योरिटी और प्राइवेसी का हवाला देकर कंपनी खुद ऐक्सेस नहीं करती है. इसलिए यह मुमकिन नहीं है कि हर मैसेज के कॉन्टेंट की पड़ताल की जाए, क्योंकि अगर ऐसा हुआ तो वॉट्सऐप के लिए ही नहीं बल्कि यूजर्स के लिए बड़ा संकट आएगा. वॉट्सऐप को लाने चाहिए नए टूल्स भ्रामक खबरों से बचने, गलत जानकारी को रोकने और फेक यूजर्स की रोकथाम के लिए वॉट्सऐप अगर कुछ टूल और फीचर लाने का काम करती तो वो ज्यादा बेहतर होगा. इस विज्ञापन में दिया गया पहला प्वॉइंट मैसेज फॉर्वर्ड लेबल का फीचर का है जो कुछ हद तक गलत जानकारी से बचने में मदद कर सकता है. रिपोर्ट्स के मुताबिक वॉट्सऐप Suspicious Link Detection नाम के एक फीचर पर काम कर रही है. फिलहाल इसकी बीटा टेस्टिंग की जा रही है और इसके तहत फेक और फर्जी न्यूज वेबसाइट वाले लिंक को डिटेक्ट करके आपको इसके बारे में अगाह किया जाएगा. ऐप यूजर्स को रेड लेबल इंडिकेटर से बताएगा कि यह स्पैम है. अगर इसके बाद भी यूजर उसे ओपन करना चाहेगा तो वॉट्सऐप का लास्ट वॉर्निंग मिलेगा, हालांकि इसके बाद इस मैसेज को ओपन किया जा सकेगा. ये दो फीचर्स इस बात की तरफ भी इशारा करते हैं कि कंपनी फेक न्यूज से निपटने के लिए पहले से ज्यादा गंभीर है और आने वाले समय में कुछ और ऐसे फीचर्स देखने को मिल सकते हैं. WhatsApp ने रिवॉर्ड प्रग्राम की भी शुरुआत की है वॉट्सऐप पर तेजी से फैल रही गलत जानकारी को रोकने के लिए वॉट्सऐप शोधकर्ताओं को 50 हजार डॉलर (लगभग 34.5 लाख रुपये) दे रही है ताकि वो इस पर रिसर्च करें और वॉट्सऐप पर इसे रोकने के लिए उपाय ढूंढे. इसके लिए उन्हें गलत जानकारी से निपटने का प्रोपोजल देना होगा अगर कंपनी को पसंद आया तो उन्हें रिवॉर्ड मिल सकता है.

इंस्टैंट मैसेजिंग ऐप वॉट्सऐप फेक न्यूज और अफवाह फैलाने वाले मैसेज को लेकर सवालों के घेरे में है. फेसबुक की सहायक कंपनी वॉट्सऐप ने अब विज्ञापनों का सहारा लेना शुरू किया है.  वॉट्सऐप की तरफ से ये विज्ञापन ऐसे समय में आ रहा है जब भारत में फर्जी वॉट्सऐप मैसेज …

Read More »

BSNL ने 500 रुपये से भी कम में पेश किया 600 जीबी डाटा प्लान

सरकारी टेलिकॉम कंपनी भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) ने एक नया प्लान पेश किया है जिसका नाम इकोनॉमिकल ब्रॉडबैंड प्लान है। इसकी कीमत 491 रुपये है। इसके साथ कंपनी 20 जीबी डाटा प्रतिदिन उपलब्ध करा रही है। कंपनी ने यह प्लान एयरटेल को चुनौती देने के लिए पेश किया है। …

Read More »

नोकिया X6 का ग्लोबल वैरिएंट 19 जुलाई से होगा उपलब्ध: रिपोर्ट

एचएमडी ग्लोबल नोकिया एक्स6 के ग्लबोल लॉन्च की तैयारी कर रही है। इस स्मार्टफोन को चाइनजी मार्केट से बाहर हांगकांग में लॉन्च किया जाएगा। कंपनी ने 19 जुलाई को हांगकांग में नोकिया एक्स6 पर से पर्दा उठाएगी और उम्मीद की जा रही है कि इसके बाद अन्य देशों में भी …

Read More »

माइक्रोसॉफ्ट लॉन्च करेगी स्ट्रीमिंग App, गूगल प्ले और iTunes को मिलेगी चुनौती

अपने कंज्यूमर बेस को बढ़ाने के लिए माइक्रोसॉफ्ट जल्द ही एंड्रॉयड और आईओएस पर अपना मूवी और टीवी ऐप लॉन्च करने जा रही है। शुरुआत में यह ऐप सिर्फ माइक्रोसॉफ्ट के ऐप जैसे विंडोंज 10, एक्सबॉक्स और पीसी पर उपलब्ध होंगे। विंडोज सेंट्रल की रिपोर्ट के मुताबिक इस ऐप के …

Read More »

iPhone 8 निकला सबसे आगे, बना दुनिया का सबसे ज्यादा बिकने वाला स्मार्टफोन

 iPhone 8 ने बिक्री के मामले में सैमसंग गैलेक्सी S9+ और iPhone X को पीछे छोड़ दिया है। iPhone 8 मई में सबसे ज्यादा बिकने वाला फोन बन गया है। मार्केट रिसर्च फर्म काउंटरप्वॉइंट की रिपोर्ट के मुताबिक iPhone के फीफा वर्ल्ड कप के कैंपेन की वजह से ऐसा संभव …

Read More »
English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com