पेटीएम के शेयर का निकला दम, बड़ा नुकसान लेकिन संभला

     आईपीओ लांच करने के बाद पेटीएम के शेयरों के गिरने का क्रम जारी है। हालांकि मंगलवार को स्थिति में थोड़ा सुधार हुआ और तीन बजे तक यह करीब डेढ़ अंकों के उछाल पर था। पेटीएम के शेयर लांच होने के बाद ही करीब 27 फीसद टूट गए थे, जिससे निवेशकों को काफी नुकसान हुआ था। लगातार दो दिन की मुश्किल झेलते हुए मंगलवार को बाजार में पेटीएम कुछ हद तक संभला है।

लगातार गिरते रहे शेयर
पेटीएम एक भारतीय स्टार्टअप रहा जो बाद में चीन की कंपनी वन97 कम्युनिकेशन की पेरेंट कंपनी बन गई। पेटीएम के लांच होने से पहले ही बाजार में इसको लेकर हलचल शुरू हो गई थी। यह भारत का अब तक का सबसे बड़ा आईपीओ बताया जा रहा था। इससे 37 हजार करोड़ रुपए उठाने की संभावना बताई जा रही थी। लेकिन आईपीओ के लांच होते ही यह धड़ाम से गिर पड़ा। निवेशकों को काफी घाटा हुआ। यह 27 फीसद तक गिरा था। इसके बाद सोमवार को बाजार खुलते ही यह फिर गिरा और करीब 10 फीसद तक नीचे आ गया। सुबह सवा दस बजे पेटीएम के शेयर जहां 9.68 फीसद से गिरकर 1409.65 रुपए पर ट्रेंड करने लगे। गुरुवार को कमजोर लिस्टिंग से बाकी निवेशक भी नुकसान के साथ भागने लगे। पेटीएम का इश्यू 1.9 गुना सब्सक्राइब गुरुवार के दिन हुआ था। कंपनी की ओर से 18300 करोड़ रुपए का इश्यू जारी करने कबाद कहा गया था कि यह बढ़िया करेगा।

काफी नुकसान, लेकिन संभला
रिलांयस के बाद यह दूसरा आईपीओ था जो सबसे बड़ा था और सबसे ज्यादा घाटे के साथ खुला। दो दिन में ही पेटीएम के सीईओ विजय शेखर को 78.10 करोड़ डॉलर का घाटा बताया जा रहा है। दो कारोबारी सत्र में गिरने के बाद से लोगों को भी पेटीएम को लेकर भरोसा डगमगाने लगा है। मार्केट कैपिटल भी पेटीएम का घटकर एक लाख करोड़ रुपए के नीचे आने की जानकारी ह ै। पहले कंपनी के शेयर की वैल्यू 2150 प्रति शेयर थी। यह सोमवार को 11.49 पर पेटीएम के शेयर 15 फीसद तक गिर गए और 1321 रुपए तक आ गए हैं। मंगलवार को पेटीएम के लिए अच्छा दिन रहा। साढ़े तीन बजे तक कंपनी 138.40 रुपए के उछाल के साथ करीब 10 फीसद लाभ में दर्ज की गई। यह 1492.90 रुपए दर्ज किया गया। यह खुला यह 1360.00 पर था।

GB Singh

English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com