'सलाम क्रिकेट': गावस्कर ने कहा ये चार टीमें पहुंचेंगी चैंपियंस ट्रॉफी के सेमीफाइनल में

‘सलाम क्रिकेट’: गावस्कर ने कहा ये चार टीमें पहुंचेंगी चैंपियंस ट्रॉफी के सेमीफाइनल में

चैंपियंस ट्रॉफी से ठीक पहले आजतक के मंच पर जुट रहे हैं क्रिकेट की दुनिया के 11 कप्तान जो लंदन में खास आयोजन ‘सलाम क्रिकेट’ के जरिए बता रहे हैं कि कौन-सी टीम इस बार बनेगी चैंपियन, किन खिलाड़ियों का रहेगा इस टूर्नामेंट में बोलबाला और टीम इंडिया के लिए क्या रहेंगी सबसे बड़ी चुनौतियां. 'सलाम क्रिकेट': गावस्कर ने कहा ये चार टीमें पहुंचेंगी चैंपियंस ट्रॉफी के सेमीफाइनल मेंयह भी पढ़े: कुछ खास वजह से अब तीसरी बार चैंपियंस ट्रॉफी जीत सकती है टीम इंडिया

ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज स्पिनर शेन वार्न
-सचिन तेंदुलकर और ब्रायन लारा उनकी नजर में सर्वश्रेष्ठ

-भारतीय दर्शको मुझे अच्छे लगते हैं. उनकी प्रतिक्रिया को बुरा नहीं मानता

टीम इंडिया के पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर
-विराट ब्रिगेड को ज्यादा उत्साहित नहीं होना चाहिए
-चैंपियंस ट्रॉफी में भारत अच्छे फॉर्म में है और पाकिस्तान के खिलाफ 80 प्रतिशत चांस भारत के पक्ष में हैं.
-भारत के गेंदबाजों में दिख रही आक्रामकता अच्छी बात है.
-भारत की ओपनिंग जोड़ी का प्रदर्शन टीम इंडिया के लिए चिंता की बात होगी.
-चैंपियंस ट्रॉफी से पहले टीम इंडिया के प्रदर्शन ने फैंस की उम्मीदें बढ़ा दी हैं.
-अभ्यास मैचों में भारतीय टीम का शानदार प्रदर्शन रहा जो उसका मनोबल बढ़ाएगा.
– हाल के वर्षों में भारत-आस्ट्रेलिया की टीमें निखर कर सामने आई हैं. काफी संतुलित हैं. द. अफ्रीकी टीम ग्रुप स्टेज में शानदार हैं.
-चैंपियंस ट्रॉफी की चार सेमीफाइलिस्ट : इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया, भारत, द.अफ्रीका

क्रिकेट के हर अहम मुकाम पर सलाम क्रिकेट आपके लिए सितारों को एक मंच पर लाता है. चाहे सचिन की विदाई हो, या वर्ल्ड कप, दुनिया के बड़े-बड़े कप्तान, धुआंधार बल्लेबाज और गेंदों के बाजीगर क्रिकेट की हर बारीकी बताते हैं. इस साल भी आजतक के मंच पर सितारे लंदन के ‘लंदन बिजनेस स्कूल’ में चमक रहे हैं.

ये सभी आज खेलेंगे आजतक के लिए- शेन वॉर्न, हरभजन सिंह, कुमारा संगकारा, कपिल देव, ब्रेंडन मैक्कुलम, ग्रीम स्मिथ, माइकल क्लार्क, सौरव गांगुली, नासिर हुसैन, मोहम्मद अजहरुद्दीन, मॉन्टी पानेसर, रमीज राजा, आमिर सोहेल, हबीबुल बशर .

कब-कब किसने जीती ट्रॉफी

1. विल्स इंटरनेशनल कप (बांग्लादेश), 1998-99, द. अफ्रीका ने जीता

2. आईसीसी नॉकआउट (केन्या), 2000-01, न्यूजीलैंड ने जीता

3. आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी (श्रीलंका), 2002-03, भारत-श्रीलंका संयुक्त विजेता

4. आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी(इंग्लैंड), 2004, वेस्टइंडीज विजेता

5. आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी (भारत), 2006-07, ऑस्ट्रेलिया विजेता

6. आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी (द. अफ्रीका), 2009-10, ऑस्ट्रेलिया
विजेता

7. आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी (इंग्लैंड), 20013, भारत विजेता

English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com